भोपाल में होशंगाबाद राेड पर तेज रफ्तार स्कूटी बस के पीछे घुसी, बाल-बाल बची युवक की जान

भोपाल, 6 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी भोपाल के होशंगाबाद रोड पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार स्कूटी बस के पीछे जा घुसी। हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए लेकिन हेलमेट पहने होने की वजह से स्कूटी सवार युवक की जान बाल-बाल बच गई। फिलहाल उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी अनुसार मंदसौर निवासी 30 वर्षीय अभिषेक रत्नावत भोपाल में अकेला रहकर रेलवे की नौकरी करता है। बुधवार सुबह वह अपनी स्कूटी से अपने किसी रिश्तेदार से मिलने मंडीदीप जा रहा था। इस दौरान करीब साढ़े आठ बजे होशंगाबाद रोड पर आईपीएस स्कूल के पास युवक की स्कूटी एक खड़ी बस में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि युवक ने हेलमेट लगाया हुआ था जिससे उसकी जान बच गई। हादसे के वक्त घटनास्थल के पास ही कुछ कालेज स्टूडेंट्स खड़े थे उन्होंने उठाकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।